Saturday, August 18, 2012

HINDI CHUTKULE 2


बॉस ग़ुस्से में:- तुमने कभी उल्लू देखा है?
कर्मचारी (सर झुकाते हुए):- नहीं सर .
बॉस:- नीचे क्या देख रहे हो ? मेरी तरफ देखो.
------------------------------------------------------
लड़का बोलाः- दिलरुबा
लड़की बोलीः- पिज़्ज़ा खिला
लड़का बोलाः- पैसे नहीं
लड़की बोलीः- कैसे नहीं
लड़का बोलाः- महंगाई है
लड़की बोलीः- तो फिर आज से तू मेरा भाई है

************************

संतो:- आप बहुत मोटे हो गये हो.

संता:- तुम भी तो कितनी मोटी हो गयी हो,

संतो:- मैं तो मा बनने वाली हू!

संता:- मैं भी तो बाप बनने वाला हू.

पत्नी : जब आप बाहर जाते हैं तो मुझे डर लगा रहता है...

पति: चिंता मत करो डार्लिंग! मैं जल्दी आ जाया करूँगा...

पत्नी: इसी बात का तो डर लगा रहता है..

****************************

एक भिखारी-  ओह सुंदरी ! अँधा हूँ. सवा पाँच रुपया दे दे..

पति पत्नी से बोला -  दे दे, तुझे सुंदरी बोला है तो हर हाल में अँधा है...

**************************

Courtesy :- Hindi chutkule 


No comments: